सान जोस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुखों की बैठक के दौरान पांच प्रमुख घोषणाएं की गई हैं जिसमें गूगल की यह घोषणा भी है कि वह 500 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई के लिए आधार तैयार करने में जल्द ही भारत की मदद करेगी. माइक्रोसाफ्ट भारत में करीब पांच लाख गांवों में अपनी सस्ती ब्राडबैंड प्रौद्योगिकी पहुंचाना चाहती है.
Advertisement
मोदी की सिलीकॉन वैली यात्रा : दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों ने की पांच बड़ी घोषणाएं
सान जोस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों के प्रमुखों की बैठक के दौरान पांच प्रमुख घोषणाएं की गई हैं जिसमें गूगल की यह घोषणा भी है कि वह 500 रेलवे स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई के लिए आधार तैयार करने में जल्द ही भारत की मदद करेगी. माइक्रोसाफ्ट भारत में […]
भारत सरकार के महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आगे आने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने कहा कि वह अगले सप्ताह भारत में डाटा केंद्रों से क्लाउड कंप्यूटिंग प्रणालियों की घोषणा करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने सिलीकॉन वैली में सीईओ के एक समूह को बताया, ‘‘ हम अपने सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट का विस्तार कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नि:शुल्क वाई-फाई केवल एयरपोर्ट लाउंज में न होकर हमारे रेलवे प्लेटफार्मों पर भी हो. गूगल के साथ मिलकर हम 500 रेलवे स्टेशनों को इसके दायरे में लाएंगे.’ इस बीच, नाडेला ने कहा कि माइक्रोसाफ्ट की योजना भारत में 5 लाख गांवों को किफायती ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ साझीदारी करने की है.
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा विश्वास है कि क्लाउड कंप्यूटिंग इंटेलिजेंस के साथ किफायती ब्राडबैंड कनेक्टिविटी सभी स्तर पर सरकारी और कारोबारी प्रतिष्ठानों में रचनात्मकता, दक्षता और उत्पादकता ला सकती है.’
इस बीच, गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने डिजिटल साक्षरता को आगे बढ़ाने के लिए लोगों द्वारा अपनी भाषा में टाइप करने की महत्ता रेखांकित करते घोषणा की कि अगले महीने गूगल भारत में लोगों के लिए यह संभव बनाएगी कि वे गुजराती सहित 10 अलग..अलग भाषाओं में टाइप कर सकें.
भारत में जन्मे पिचई ने कहा कि गूगल कई कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर काम कर रही है. डिजिटल इंडिया पहल को आगे बढ़ाने के एक प्रयास में चिप विनिर्माता क्वालकॉम ने कहा कि वह मोबाइल और इंटरनेट जैसे इकोसिस्टम में भारतीय स्टार्ट-अप्स के लिए 15 करोड़ डालर निवेश करेगी.
क्वालकॉम के कार्यकारी चेयरमैन पॉल ई. जैकब्स ने मोदी के सम्मान में आयोजित एक भोज में कहा, ‘‘ हम भारत के आईओई (इंटरनेट से जुडी चीजों) में स्टार्ट-अप्स के लिए जरुरी सहयोग उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं. हम भारत में स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहन देने के लिए 15 करोड़ डालर के निवेश की घोषणा करते हैं.’ भारतीय अधिकारियों ने यहां कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एप्पल को भारत में अपना एक विनिर्माण संयंत्र लगाने का न्यौता दिया जिस पर कंपनी के सीईओ टिम कुक ने सकारात्मक जवाब दिया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री ने कुक के साथ अपनी बैठक में कहा कि वह चाहेंगे कि एप्पल भारत में विनिर्माण शुरु करे. उन्होंने भारत में मौजूदा अपार संभावनाओं का जिक्र किया.’ एप्पल के उपकरणों का विनिर्माण करने वाली सबसे बड़ी कंपनी फाक्सकान ने भारत में एक कारखाना लगाने का निर्णय किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement