Advertisement
हिमाचल : 200 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दो मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला गया
शिमला : पिछले नौ दिनों से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में फसे दो मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया. हालांकि अभी भी अंदर एक मजदूर के फंसे होने की खबर है. वहां से मिल रही जानकारी के अनुसार अब ड्रिलिंग का काम लगभग खत्म हो चुका है और मजदूर को बाहर निकालने […]
शिमला : पिछले नौ दिनों से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में फसे दो मजदूरों को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया. हालांकि अभी भी अंदर एक मजदूर के फंसे होने की खबर है. वहां से मिल रही जानकारी के अनुसार अब ड्रिलिंग का काम लगभग खत्म हो चुका है और मजदूर को बाहर निकालने की कोशिशें तेज हो गयी है. एक मशीन के खराब होने के बाद दूसरी मशीन से यह काम किया जा रहा था.
सुरंग में फंसे मजदूरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनतक जूस , ऑक्सीजन , ग्लूकोज जैसी चीजें पहुंचायी जा रही है. स्थान में डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद है जो पूरी तरह उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही है. दोनों मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन तीसरे मजदूरों के विषय में अबतक कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
लगातार बारिश और ड्रिलिंग रिंग में गड़बड़ी आने के कारण शनिवार 12 सितंबर को निर्माणाधीन सुरंग धंस गई थी सुरंग कीरतपुर से मनाली के बीच 4 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के लिए पनोह गांव के पास बन रही है. आपको बता दे कि कीरतपुर से मनाली के बीच 4 लेन नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट के लिए पनोह गांव के पास बन रही इस सुरंग में तीन मजदूर 12 सितंबर से फंस गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement