नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एआईएसएफ ने अध्यक्ष पद जीता लिया है. वहीं एआईएसए ने दो सीटों पर और एबीवीपी ने एक सीट कब्जा जमाया है. जेएनयू में एबीवीपी ने पहली बार जीत दर्ज की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एआईएसएफ के कन्हैया कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर AISA की शहला राशिद ने अपनी दावेदारी सिद्ध की है. सेक्रेटरी पद पर भी AISA के उम्मीदवार ने ही जीत दर्ज की है. एबीवीपी के प्रत्याशी ने ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की है. आपको बता दें कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हुई थी जिसमें 53.3 फीसदी वोट पड़े थे.
पिछले दो चुनाव में भारी जीत हासिल करने वाली वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) 67 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद का चुनाव हार गयी और उसकी झोली में उपाध्यक्ष और महासचिव के दो पद आए हैं. कल दिल्ली छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर कब्जा जमाने वाली भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने 14 साल के अंतराल के बाद जेएनयूएसयू सेन्ट्रल पैनल में वापसी की है और आईसा के प्रत्याशी को 28 मतों के कम अंतर से पराजित कर संयुक्त सचिव का पद हासिल किया है.
वाम दबदबे वाले जेएनयू परिसर में, दक्षिणपंथी एबीवीपी सेन्ट्रल पैनल की चार सीटों में से दो उपाध्यक्ष और महासचिव पद के लिए हुई मतगणना में दूसरे स्थान पर रही. जेएनयूएयू चुनाव के सीईसी प्रवीण थपलियाल ने बताया, ‘‘अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले कन्हैया कुमार को कुल 1029 मत मिले और उन्होंने आईसा के विजय कुमार को पराजित किया जिन्हें 962 मत मिले और वह 67 मतों के अंतर से चुनाव हार गये.’