भोपाल :दुनिया भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए होनेवाला विश्व हिंदी सम्मेलन 32 साल बाद भारत में हो रहा है. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने भाजपा को भारी बहुमत दिया इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
पीएम ने कहा कि चाहे लोकसभा हो या निकाय चुनाव सबमें जनता ने भाजपा पर भरोसा किया. भाजपा उनका भरोसा नहीं टूटने देगी.पहले सदन में भाजपा के दो सांसद होते थे जिसके कारण राजीव गांधी मजाक उड़ाते थे लेकिन आज 400 सीट वाली पार्टी 40 पर सिमट गयी है. उन्होंने कहा कि भीड़ से पंडाल छोटा पड़ गया है. मैं जनता को नमन करता हूं. हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं. जनता का निर्णय सिर आंखों पर.
नरेंद्र मोदी ने कहा भाजपा को 1984 में हार का मुंह देखना पड़ा. हमने उस पराजय से सिखने का प्रयास किया. हमारी दिशा सही थी या नहीं उसपर मंथन किया. हमने कभी किसी की आलोचना नहीं की. हमने अपनी गलतियों को सुधारा जिसका परिणाम सबके सामने है. जनता ने भाजपा पर भरोसा करते हुए देश में बहुमत की सरकार बनायी.
पीएम ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि हमारी सरकार ने हवालाबाजों की दुकान बंद कर दी है. यह हवालाबाजों की टीम हमें रोकने का प्रयास कर रही है लेकिन हम जनता के हित में काम जारी रखेंगे.उन्होंने कहा कि हवालाबाजों लोगों केा पैरों के नीचे से धरती खिसकती नजर आ रही है. उन्हें संकट मंडराता नजर आ रहा है. यही कारण है कि हवालाबाजों की जमात लोकतंत्र में रूकावट पैदा करने की कोशिश कर रही है. एक के बाद संसद में जो निर्णय हुए हैं, काले धन के खिलाफ जो नियम बनाए गये हैं. उसके कारण हवालेबाज परेशान हैं.उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाबाज कहा था जिसका जवाब आज आज उन्होंने दिया.
संसद में जारी गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सभी दल इस बात से सहमत हुए कि संसद भी चलनी चाहिए और निर्णय आगे बढने चाहिए लेकिन एक है जो मानता नहीं. उन्होंने कहा कि मैं उनसे अपील करता हूं कि लोकतंत्र का सम्मान करें और देश की प्रगति में सरकार की मदद करें.
आपको बता दें कि दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन भोपाल के लाल परेड मैदान में 10 से 12 सितंबर तक होगा. सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज किया. सम्मेलन में 27 देशों के हिंदी के वि द्वान हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन का मुख्य विषय ‘हिंदी जगत : विस्तार एवं संभावनाएं’ है. विश्व हिंदी सम्मेलन में अमिताभ बच्चन ‘अच्छी हिंदी कैसे बोलें’ विषय पर व्याख्यान देंगे. इसका समापन गृह मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण से होगा.
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के सफल होने की कामना करते हुए अपने शुभकामना संदेश में आशा प्रकट की कि इसमें भाग ले रहे विद्वान हिंदी के माध्यम से भारतीय संस्कृति के मूलमंत्र ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को आगे बढाएंगे और हिंदी जगत के विस्तार की संभावनाओं को चरम पर पहुंचाने के उपायों पर चर्चा करेंगे.