नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुडे संगठनों की होने जा रही तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं सहित कुछ केंद्रीय मंत्रियों के भी शिरकत करने की संभावना है.
Advertisement
आरएसएस की बैठक में शामिल हो सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, सीधे सुनेंगे अनुषांगी संगठनों का दर्द
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुडे संगठनों की होने जा रही तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. इसमें भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं सहित कुछ केंद्रीय मंत्रियों के भी शिरकत करने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि अगले महीने दो से चार तारीख तक होने वाली […]
सूत्रों ने बताया कि अगले महीने दो से चार तारीख तक होने वाली इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, संगठन के सभी वरिष्ठ नेता और आरएसएस से जुडे अनेक संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। इस बैठक में भाजपा सहित संघ के संगठनों के बीच समन्वय बनाने पर विचार विमर्श होगा.
भाजपा के एक नेता ने बताया कि मोदी, जो संघ के स्वयंसेवक हैं, इस बैठक में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे अधिक कुछ कहने से इंकार कर दिया. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी बैठक में आएंगे बताया जाता है कि भाजपा और संघ के बीच समन्वय का उद्देश्य सरकार को जमीनी स्तर पर काम कर रहे आरएसएस के संगठनों की ओर से फीडबैक उपलब्ध कराना है जिससे कि वह अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों में और सुधार कर सके.
सूत्रों के अनुसार भाजपा और संघ के शीर्ष नेता सरकार की उपलब्धियों के साथ ही उसकी कमियों पर भी चर्चा करेंगे.
कहा यह जा रहा है कि इस बैठक का आयोजन इसलिए भी किया गया है जिससे कि संघ और उससे जुडे संगठन सरकार के प्रति अपनी चिंताओं और उसकी कमियों पर सार्वजनिक रुप से उठाने की बजाय, सीधे सरकार से जुडे मुख्य लोगों के सामने ही रखें.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस बैठक के आयोजन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
संघ से जुडे कुछ संगठनों और उनके नेताओं ने सरकार के भूमि अध्यादेश का सार्वजनिक तौर पर विरोध जताया है जिससे उसे असहज स्थिति का सामना करना पडा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement