मुंबई : खुद को देवी मां का अवतार बताने वाली राधे मां पर एक बार फिर अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने बड़ा गंभीर आरोप लगाया है. बिंद्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राधे मां के सत्संग में नग्नता परोसी जाती है. उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राधे मां के सत्संग में उनके साथ यौन उत्पीड़न किया जाता था.
एक अंग्रेजी वेबसाइट हिंदूस्तान टाइम डॉट कॉम के अनुसार डॉली ने कहा, मैं जिस पीड़ा से गुजरी हूं उसे मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती. उन्होंने कहा राधे मां के सत्संग में उनकी महिला भक्त नग्न अवस्था में थीं और मेरे से साथ काफी बूरा व्यवहार किया गया. हालांकि डॉली बिंद्रा ने इसका कोई भी साक्ष्य नहीं दिया है. गौरतलब हो कि बिंद्रा राधे मां की पूर्व भक्त है.
* इससे पहले भी राधे मां पर आरोप लगा चुकी है डॉली बिंद्रा
ज्ञात हो अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने पहले भी राधे मां पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इससे पहले डॉली ने राधे मां पर आरोप लगाया था कि उनके दरबार में उसके साथ जबरदस्ती की गयी थी. उसे किसी गैर मर्द के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया जा रहा था. बिंद्रा ने मुंबई पुलिस में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ यौन शोषण,धोखाधड़ी,जालसाजी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है.