23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम के जीजा की दबंगई, डॉक्टर को पिटवाया

इटावा : समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जीजाजी पर एक डॉक्टर को पिटवाने का आरोप है. इधर पुलिस मुलायम के जीजा के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करने को तैयार नहीं है. इटावा में तैनात डॉक्टर पवन प्रताप सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी कार मुलायम सिंह के जीजा अजयंत सिंह के मकान […]

इटावा : समाजवादी पार्टी (एसपी) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जीजाजी पर एक डॉक्टर को पिटवाने का आरोप है. इधर पुलिस मुलायम के जीजा के खिलाफ रिपोर्ट तक दर्ज करने को तैयार नहीं है.

इटावा में तैनात डॉक्टर पवन प्रताप सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी कार मुलायम सिंह के जीजा अजयंत सिंह के मकान के सामने खड़ी कर दी थी. इसी से नाराज होकर अजयंत सिंह ने उन्हें अपने घर बुलाया और अपने गुंडों से पिटाई करवा दी. इतना ही नहीं उन गुंडों ने पवन सिंह की कार को भी तोड़ डाला.

पवन सिंह का आरोप है कि जब वह जख्मी हालत में थाना पहुंचे तो पुलिस ने बस उनका मेडिकल करवाया. एफआईआर दर्ज करने के नाम पर चुप्पी साध ली. इस मामले में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि पवन प्रताप सिंह का मेडिकल टेस्ट किया गया है. उनको 8 जगह चोटें आई हैं. एक चोट गंभीर है जिसका एक्स-रे कराया जाना है.

पवन सिंह का घर मुलायम सिंह के जीजा के घर के पास ही है. पवन सिंह का कहना है कि मैं मुलायम सिंह के जीजा को एक सम्मानित व्यक्ति मानता था. लेकिन, उनके व्यवहार से मैं सदमे में हूं. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

गौरतलब है कि इसके कुछ दिन पहले ही दिल्ली में एसपी के एक बड़े नेता की पुतोह ने अपने गार्डों से एक दवा दुकानदार से पिटवाई करवाई थी. इसका विडियो फुटेज भी मौजूद था. मीडिया में काफी हो-हल्ला के बाद इस मामले मे रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें