27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड : मां, बेटी और साजिश की है यह कहानी, दस अहम तथ्य

डिजीटल टीम शीना बोरा हत्याकांड में टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती इंद्राणी मुखर्जी के शातिर अंदाज ने पूरे देश को भौंचक कर दिया है. टेलीविजन इंडस्ट्री में नये प्रयोगों के कारण चर्चित हुई इंद्राणी ने सास, बहू और साजिश के बहुप्रचारित टेलीविजन सिरियलों को पीछे छोड मां, बेटी और साजिश की एक ऐसी उलझी मिस्ट्रियस […]

डिजीटल टीम
शीना बोरा हत्याकांड में टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर हस्ती इंद्राणी मुखर्जी के शातिर अंदाज ने पूरे देश को भौंचक कर दिया है. टेलीविजन इंडस्ट्री में नये प्रयोगों के कारण चर्चित हुई इंद्राणी ने सास, बहू और साजिश के बहुप्रचारित टेलीविजन सिरियलों को पीछे छोड मां, बेटी और साजिश की एक ऐसी उलझी मिस्ट्रियस स्टोरी तैयार कर दी है, जिसके तह तक जाने में वक्त लगेगा. हर दिन नहीं, हर घंटे इंद्राणी मुखर्जी और शीना बोरा के इस किस्से में नये-नये अपडेट आ रहे हैं और इंद्राणी के इंद्रजाली रिश्तों की गुत्थी इतनी उलझी है कि इस समझने के लिए दिमाग पर भी जोर डालना होता है. हम यहां इंद्राणी मुखर्जी से जुडे वे दस अहम तथ्य की यहां चर्चा कर रहे हैं, जिस कारण गोवाहाटी जैसे एक छोटे शहर की लडकी भारत की मशहूर टेलीविजन हस्ती और फिर कातिल मां के रूप में देश में मशहूर हो जाती है.
तथ्य 1 : 1987-88 में गोवाहाटी की 16 साल की परी बोरा नाम की लडकी एक दिन अपने परिवार को छोड जाती है. घर से जाने के बाद वह सिद्धार्थ दास नामक शख्स के साथ रहने लगी. इसी दौरान उसे मिखाइल व शीना नाम के दो बच्चे हुए. महात्वाकांक्षी इंद्राणी इतने से संतुष्ट नहीं थी. 1990 में वह घर लौटी और दोनों बच्चों को अपने मां-बाप के पास छोड कर एक बार फिर महत्वकांक्षा की सडक पर दौड पडी.
तथ्य 2 : इंद्राणी मुखर्जी ने सिद्धार्थ दास से अलगाव के बाद संजीव खन्ना नामक शख्स से शादी कर ली. बाद में दोनों में अनबन हुई और इंद्राणी ने संजीव के खिलाफ प्रताडना के मामले दर्ज कराये. इंद्राणी ने इसके बाद संजीव से तलाक ले लिया और बेटी विधि को अपनी कस्टडी में ले लिया. विधि फिलहाल इंग्लैंड में है. पर, बाद के दिनों में इंद्राणी व संजीव फिर संपर्क में आये.
तथ्य 3 : बाद के दिनों में इंद्राणी स्टार इंडिया चैनल में एचआर कंसल्टेंट के रूप में मुंबई में काम करने लगी. इसी दौरान उनकी स्टार इंडिया के सीइओ पीटर मुखर्जी से मुलाकात हुई. दोनों में प्यार हुआ और महज तीन महीने में दोनों शादी के बंधन में बंध गये. जबकि इससे पहले से भी ये दोनों शादीशुदा थे.
तथ्य 4 : पीटर मुखर्जी से शादी करने के बाद इंद्राणी की जिदंगी तेजी से बदली. पीटर को इंद्राणी ने अपने जीवन में आये दूसरे मर्द संजीव खन्ना के बारे में बताया और बताया कि उससे उन्हें बेटी विधि है. पीटर ने विधि को बेटी के रूप में एडाप्ट कर लिया. पीटर ने आइएनएक्स मीडिया कंपनी बनायी, जिसका सीइओ उन्होंने इंद्राणी को बनाया. पीटर भी पहले से शादीशुदा थे व उन्हें बच्चे थे. हालांकि पीटर को इंद्राणी ने अपनी जिंदगी के पहले हिस्से के बारे में नहीं बताया.
तथ्य 5 : इंद्राणी के जिंदगी पीटर से शादी के बाद तेजी से बदली. लेकिन, अब भी उनका अतीत उनका पीछा कर रहा था. बेटी शीना बोरा उनसे मिलने आती तो पीटर से उसका परिचय अपनी छोटी बहन के रूप में करवाती थी. इसी दौरान शीना मुंबई आ गयी और वही पढाई करने लगी. 2009 में वह स्नातक की पढाई मुंबई में करने लगी.
तथ्य 6 : शीना पढाई के बाद अनिल अंबानी की कंपनी में नौकरी करने लगी. इसी दौरान पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से उसकी जान पहचान हुई. दोनों में प्रेस संबंध हुआ. वे दोनों लिव इन में रहने लगे. शीना के एक दोस्त के अनुसार, वह अकसर उनसे मिलने जाता था. पर, इंद्राणी इस रिश्ते से खुश नहीं थी और उसे राहुल से दूर रहने को कहती थी.
तथ्य 7 : जिस दिन शीना की हत्या हुई थी, उसी दिन उसने अपने आफिस से छुट्टी ली थी. उसी दौरान उसकी हत्या हुई. बाद में उसके इस्तीफे का मेल कंपनी को मिला. सवाल यह है कि उसकी मौत के बाद यह मेल किसने भेजा. इतना ही नहीं शीना की मौत के बाद उसके मोबाइल से किसी ने राहुल मुखर्जी को ब्रेकअप का मैसेज भेज दिया गया, ताकि राहुल ज्यादा उसकी पडताल नहीं करे.
तथ्य 8 : इंद्राणी मुखर्जी ने शीना की हत्या के बाद लोगों को बताया कि वह अमेरिका चली गयी है. अभी मीडिया में शीना की मौत की तरह तरह की खबरें आ रही है. कभी यह खबर आती है कि उसकी कार में इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना व ड्राइवर ने गला दबाकर हत्या की. तो फिर इस तरह की भी खबरें आ रही हैं कि उसे जहर देकर मारा गया है. यह भी खबर है कि शीना के शरीर को कई टुकडों में काटा भी गया था और उसे बैग में भर कर जलाया गया और रायगढ में दफना दिया गया.
तथ्य 9 : इस मामले में पुलिस राहुल मुखर्जी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना व ड्राइवर को भी पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा इंद्राणी का बेटा मिखाइल वोरा का कहना है कि उसकी बहन की हत्या में उसकी मां इंद्राणी के साथ राहुल मुखर्जी का भी हाथ है. वह सबूत भी पास होने का दावा कर रहा है.
तथ्य 10 : अब भी यह राज है कि इंद्राणी ने उसकी हत्या क्यों की. क्या उन्होंने ऑनर किलिंग की या संपत्ति का विवाद था. मामले की तहकीकात दोनों एंगल से चल रही है. इंद्राणी ने अपने टेली बिजनेस के लिए बाजार से अरबों रुपये पति से साथ उगाहे थे. कहा यह भी जा रहा है कि इंद्राणी का बहुत सारा पैसा शीना के पास था. इन पैसों को लेकर मां-बेटी के बीच झगडा होता था और शायद यह भी हत्या की वजह थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें