लखनउ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा से प्रभावित परिवारों की अचल अथवा चल सम्पति को हुई क्षति की भरपाई तथा पुनर्वास के लिए छह करोड़ 84 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है.
गृह विभाग के प्रमुख सचिव आर एम श्रीवास्तव ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि अचल सम्पति को हुई क्षति के लिए. पचास हजार, एक लाख और एक लाख रुपये से अधिक यानि तीन श्रेणियों में मुआवजा राशि दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चल सम्पति को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 25 हजार, 50 हजार और 50 हजार से अधिक तीन श्रेणियों में मुआवजा राशि का भुगतान होगा.
श्रीवास्तव ने बताया कि सम्बंधित जिला प्रशासनों द्वारा दंगो में प्रभावित हुए लोगों को हुई चल और अचल सम्पति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों के मकान, दुकान, व्यवसाय और वाहनों का बीमा कराया गया है उन्हें यह सहायता नहीं दी जायेगी और सहायता पाने वालों से यह शपथपत्र भी लिया जायेगा कि उन्होंने संबधित क्षति के लिए किसी बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति प्राप्त नहीं की है.