नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली चुनाव आयोग से शिकायत की है कि रैलियों के लिए ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ (एनओसी) मिलने में देरी और आदर्श आचार संहिता में ‘मनमाने’ बदलावों की वजह से विधानसभा चुनाव के लिए उसका प्रचार अभियान लगभग ठप हो गया है.
आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विजय देव से मुलाकात की और कहा कि एनओसी लेने के लिए चुनाव आयोग द्वारा स्थापित एकल खिड़की सुविधा अभी तक कार्यात्मक नहीं हो पाई है, इसलिए उन्हें विभिन्न एजेंसियों से एनओसी लेना पड़ रहा है और ऐसे में उनकी पार्टी का प्रचार अभियान प्रभावित हो रहा है.
भूषण ने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ता मंजूरी लेने के लिए एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय दौड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं मिल पा रहा है. इसने हमारी जनसभाओं पर लगभग विराम लगा दिया है.’’मुख्य निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान के लिए स्वतंत्र हैं और उनकी सुविधा के लिए सभी तंत्र अपनी जगह पर मौजूद हैं.