नयी दिल्ली : शादी के बहाने 14 वर्ष की एक लड़की से कथित रुप से बलात्कार किया गया. यह जानकारी आज पुलिस ने दी.पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान ईशान(24) के रुप में हुई है जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया. घटना कल रात दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके की है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ईशान ने लड़की को धमकी थी कि वह मामले के बारे में किसी को नहीं बताए लेकिन पीड़िता ने पुलिस को फोन कर दिया.’’पुलिस ने कहा कि ईशान को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.