वडोदरा : स्थानीय अदालत ने 31 वर्षीय शिक्षक को नाबालिग छात्रा का बलात्कार करने के दोष में उम्रकैद की सजा सुनायी.आजोद गांव के इस ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक को 12 वर्ष की छात्रा से बलात्कार का दोषी पाया गया.
शनिवार को फैसला सुनाते हुए द्वितीय अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश आर. ए. घोघरी ने कहा, ‘‘यह मामला उनमें से है जिसमें पवित्र रिश्ते का बलात्कार किया गया है.’’ शिक्षक के वकील द्वारा नरमी बरतने की अपील को खारिज करते हुए न्यायाधीश ने कहा, ‘‘विश्वास तोड़ा गया है ओर सामाजिक मूल्यों को कमजोर किया गया है.’’