नयी दिल्ली:आज बुराई पर अच्छाई का प्रतिक दशहरा पूरे देश में मनाया जा रहा है हालांकि झारखंड समेत कुछ और राज्यों में यह कल मनाया जायेगा. आज नवरात्र का आखिरी दिन भी है. कई जगहों पर भारी बारिश के कारण रावण दहन में मुश्किलें आ रही हैं. राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर रावण के लंबे-चौड़े पुतले बनाए गये हैं. दिल्ली के सुभाष मैदान में पीएम और सोनिया की मौजूदगी में हुआ रावण दहन.
इस मौके पर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड और सुभाष मैदान में भी लोगों की भारी भीड़ जुटी. सुभाष मैदान में रावण दहन के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनकी बेटी प्रियंका और दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी पहुंचे. इसके अलावा तमाम बड़े दूसरे दिग्गज राजनीतिज्ञ यहां पहुंचे. इतने सारे वीआईपी मूवमेंट के कारण मैदान में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए.