नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. कुमार नक्सलियों के साथ मुठभेड के दौरान घायल हो गये हैं.
राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा, मैंने रांची के एसएसपी प्रभात कुमार से बात की है, जिन्होंने झारखंड में एक नक्सल समूह के साथ संघर्ष के दौरान अदम्य साहस दिखाया. कुमार को रांची और खूंटी जिलों की सीमा पर आज शाम डुलमी गांव में मुठभेड के दौरान गोली लग गयी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी. गृह मंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास और पुलिस महानिदेशक डी के पांडे से भी बात की, जिन्होंने उन्हें नक्सल मुठभेड का ब्यौरा दिया.