24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याकूब की फांसी से पहले टाइगर ने मां हनीफा को किया था फोन

मुंबई : मुंबई के 1993 के बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन ने अपने भाई याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के लभगग डेढ घंटे पहले 30 जुलाई को 5.35 बजे सुबह अपनी मां हनीफा को फोन किया था और कहा था कि परिवार के आंसू बेकार नहीं जायेंगे, हम याकूब की मौत का […]

मुंबई : मुंबई के 1993 के बम धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन ने अपने भाई याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के लभगग डेढ घंटे पहले 30 जुलाई को 5.35 बजे सुबह अपनी मां हनीफा को फोन किया था और कहा था कि परिवार के आंसू बेकार नहीं जायेंगे, हम याकूब की मौत का बदला लेंगे. हालांकि मां हनीफा ने टाइगर मेमन को कहा कि बस बहुत हो गया! पहले की वजह से मेरा याकूब गया अब और नहीं देख सकती. ऐसा उन्होंने तीन बार कहा. यानी एक तरह से मां ने अपने परिवार को और बर्बादी की राह पर बढने से रोकने के लिए टाइगर मेमन को कहा, लेकिन लगता है उस पर उसका कोई असर नहीं पडा और उसने अपने फोन कॉल के माध्यम से भारत को एक तरह से धमकी दे दी है. यह खुलासा अंगरेजी अखबार इकोनामिक्स टाइम्स ने अपनी खबर में किया है.
इस खुलासे के बाद मुंबई सहित देश भर में सुरक्षा एजेंसियों के कान खडे हो गये. मुंबई को दहलाने वाले दाउद इब्राहिम के इस सबसे करीबी साथी टाइगर मेमन के अगले कदम को लेकर देश में चिंताएं बढ गयी हैं. उल्लेखनीय है कि 1993 में हुए मुंबई में सिलसिलेवार विस्फोटों में 257 बेगुनाह लोगों की मौत हो गयी थी. टाइगर के इस फोन कॉल से इन अटकलों पर भी ब्रेक लग गया कि वह मर चुका है.
हालांकि इस पूरे मामले में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि आखिर टाइगर मेमन ने फोन कहा से किया था, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कॉल वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सुविधा के से किया गया था, ऐसे में इसे पहचाना नहीं जा सकता.
पहले परिवार जनों से हुई बात
टाइगर मेमन ने जब फोन किया, तो पहले परिवार के किसी सदस्य ने फोन उठाया. टाइगर मेमन ने कॉल रिकार्डिग के भय से अपनी पहचान छिपाये रखने के लिए यह नहीं कहा कि वह टाइगर बोल रहा है. बस उसकी आवाज को उसके परिवार वालों ने पहचान लिया और उसकी मां को किसी ने फोन थमा कर कहा कि भाईजान का फोन है, उनसे बात कर लीजिए. हालांकि फोन उठाने से पहले मां हिचकी भी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें