रांची : चक्रवात ‘कोमेन’ के प्रभाव के कारण राज्य के 12 जिलों में तीसरे दिन भी हवा के साथ झमाझम बारिश जारी रही. नदियां उफान पर हैं. पुल क्षतिग्रस्त होने व पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया. कई घर गिर गये. मांडर के चटवल गांव में रविवार की सुबह 10 बजे दीवार गिरने से सलीम अंसारी के चार वर्षीय पुत्र जमजम अंसारी की मौत हो गयी. रांची शहर में 20 से अधिक मुहल्लों में जल-जमाव से लोग परेशान रहे. उपायुक्तों के आदेश पर रांची, लोहरदगा व हजारीबाग में सोमवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे.
आपदा प्रबंधन ने किया अलर्ट
रांची. चक्रवाती तूफान कोमेन के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. जिलों को आपदा से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. सामुदायिक केंद्रों की पहचान कर जनता को आपात स्थिति में वहां पहुंचाने का इंतजाम करने को कहा है. जिलों को नियंत्रण कक्ष बनाने, नियंत्रण कक्ष में जेसीबी और कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा बल तैनात करने, बिजली विभाग के अफसरों व अभियंताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने व स्थानीय एनसीसी यूनिट को तैयार रखने को कहा गया है. सावन को देखते हुए शिव मंदिरों व नदी घाटों पर विशेष व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है. अग्निशमन व जरूरी सेवाओं की तैयारी के निर्देश दिये गये हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थानीय मौसम को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी करने को भी कहा है. उपायुक्तों को स्थानीय सांसद, विधायक और स्थानीय निकायों से संपर्क में रहने की सलाह दी गयी है. विभाग ने लोगों को जल प्रपातों, डैम, नदियों का भ्रमण नहीं करने को कहा है.
बरतें सावधानी
स्थानीय मौसम को देखते हुए स्कूलों को बंद रखें
लोग जल प्रपात, डैम और नदियों का भ्रमण न करें
जिले नियंत्रण कक्ष बना कर उसमें जेसीबी और कर्मियों की तैनाती करें. सुरक्षा बल तैनात रखें
बिजली विभाग के अफसरों व अभियंताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करें
शिव मंदिरों व नदी घाटों पर विशेष व्यवस्था करें
सामुदायिक केंद्रों पर रखें पूरे इंतजाम
इमरजेंसी नंबर जारी : आपदा की स्थिति में विभाग के स्ट्रेट कंट्रोल रूम के नंबर 0651-2446923 पर सूचना दी जा सकती है. फोन नंबर 0651-1070 पर भी सूचित किया जा सकता है.
मणिपुर से म्यांमार तक बाढ़ का कहर
मॉनसून की बारिश और उस पर ‘कोमेन’ के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारत से बांग्लादेश और म्यांमार तक भारी बारिश का कहर बरपा है. भारत में बारिश से अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों लोग बेघर हैं. म्यांमार में भी बाढ़ की स्थिति है और हजारों लोगों को अस्थायी शिविरों में शरण लेनी पड़ी है.
मणिपुर
27 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत
एक लाख से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में
कई जगह सड़क और पुल बहे
पश्चिम बंगाल
उत्तर 24 परगना में वज्रपात से चार मरे
कोलकाता में मकान गिरा, एक की मौत
12 जिलों में बाढ़ से लाखों लोग पीड़ित
सेना उतरी
गुजरात, राजस्थान में सेना और वायुसेना बचाव कार्य में जुटी
राजस्थान में अलग-अलग हादसों में चार लोगों की हुई मौत
म्यांमार
भारी बारिश से सगैंग में कई टाउनशिप रविवार को जलमग्न हो गये. 18,000 लोग अस्थायी शिविर में शरण लेने के लिए मजबूर हो गये हैं.