22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सडक हादसे के बाद सदन में पहली बार दिखीं हेमा, इशारों में दिया सांसदों को जवाब

नयी दिल्ली : पिछले महीने राजस्थान में एक सडक हादसे में घायल हुईं अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी आज लोकसभा पहुंची जहां सांसदों ने उनका कुशलक्षेम पूछा जिसका उन्होंने इशारे में जवाब दिया. सडक हादसे की घटना के बाद आज संसद के मानसून सत्र में पहली बार हेमा मालिनी लोकसभा में नजर आयीं. […]

नयी दिल्ली : पिछले महीने राजस्थान में एक सडक हादसे में घायल हुईं अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी आज लोकसभा पहुंची जहां सांसदों ने उनका कुशलक्षेम पूछा जिसका उन्होंने इशारे में जवाब दिया. सडक हादसे की घटना के बाद आज संसद के मानसून सत्र में पहली बार हेमा मालिनी लोकसभा में नजर आयीं.

गहरे नीले रंग की रेशमी साडी पहने हेमा मालिनी ने करीब पौने 12 बजे सदन में प्रवेश किया और सबसे पहले वह साथी सांसद किरण खेर से मिलीं जिन्होंने उनसे गले मिलकर उनका हालचाल पूछा. इसके बाद भाजपा के साक्षी महाराज, रतन लाल कटारिया और राकांपा की सुप्रिया सुले ने उनका हालचाल पूछा.

कई सदस्य उनका हालचाल जानने के लिए उनकी सीट के पास जाकर बैठते देखे गए. दूर बैठे कुछ सदस्य इशारों में उनसे कुशलक्षेम पूछते देखे गए जिसका हेमा मालिनी ने इशारों में ही जवाब दिया. गौरतलब है कि हेमा मालिनी भरतपुर के रास्ते मथुरा से जयपुर जाते समय एक सडक हादसे में घायल हो गयी थीं. इस हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गयी थी.

इस हादसे के बाद हेमा मालिनी की जमकर आलोचना हुयी थी जिसपर उन्होंने बाद में सफाई भी दी थी. मीडिया में खबर चली थी कि यदि हेमा उस बच्ची को समय रहते अपने साथ अस्पताल ले जातीं तो उसकी जान बच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें