पणजी : गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत लुइस बर्जर रिश्वत मामले के सिलसिले में आज अपराध शाखा के समक्ष पेश होंगे. अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने कामत को सम्मन भेजा है और वह दोपहर करीब तीन बजे पेश होंगे.’ कामत को कल सम्मन दिया गया. वह जांच अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
कांग्रेस के नेता कामत विधायक हैं और विधानसभा का सत्र चल रहा है. इसलिए उन्हें सम्मन विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से भेजा गया. कामत ने कहा कि वह एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आज अपराध शाखा के कार्यालय जाउंगा. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.’
वर्ष 2007 से 2012 के दौरान राज्य का नेतृत्व कामत कर रहे थे जब लुइस बर्जर कंपनी ने कथित तौर पर रिश्वत दी थी. अमेरिकी कंपनी ने जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (जेआइसीए) के तहत कार्यान्वित की जा रही जल संवद्धन एवं निकासी लाइन परियोजना के लिए परामर्श का कार्य लेने के लिए मंत्रियों को कथित तौर पर रिश्वत दी थी.
अपराध शाखा ने कल पूर्व लोकनिर्माण विभाग मंत्री चर्चिल अलेमाओ से पूछताछ की थी. इस मामले में पुलिस वरिष्ठ अधिकारी ए वाचसुंदर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो गोवा में इस विवादित परियोजना के प्रमुख थे. उनके जमानत संबंधी आवेदन पर निचली अदालत में आज दोपहर को सुनवाई होगी.