नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के आरा से सांसद आर के सिंह ने साबिर अली के भाजपा में शामिल होने पर सवाल खड़े किये हैं. आर के सिंह ने कहा, लोगों को पार्टी में शामिल करने से पहले से उनकी पृष्ठभूमि की जांच कर लेनी चाहिए. अचानक किसी को पार्टी में शामिल करने से पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ता है.
Advertisement
साबिर अली जैसे लोग पार्टी की छवि खराब करते हैं : आर के सिंह
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के आरा से सांसद आर के सिंह ने साबिर अली के भाजपा में शामिल होने पर सवाल खड़े किये हैं. आर के सिंह ने कहा, लोगों को पार्टी में शामिल करने से पहले से उनकी पृष्ठभूमि की जांच कर लेनी चाहिए. अचानक किसी को पार्टी में शामिल करने से […]
मुख्तार अब्बास नकवी ने भी साबिर अली के पार्टी में आने का विरोध किया था लेकिन उसे शामिल करे सही साबित करने की कोशिश की जा रही है. आर के सिंह ने साबिर अली के पार्टी में आने का विरोध करते हुए कहा कि साबिर अली जैसे लोगों को पार्टी में शामिल करने से पार्टी की छवि खराब होती है.
लोकसभा चुनाव के दौरान जब साबिर अली के पार्टी में आने का मुख्तार अब्बास नकवी ने भी पुरजोर विरोध किया था जिसके बाद उन्हें पार्टी से 24 घंटे के अंदर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन बिहार चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर पार्टी में साबिर अली को शामिल कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement