24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याकूब मेमन की पत्नी ने पति के लिए मांगी माफी की भीख

मुंबई : मुंबई ब्लास्ट 1993 के दोषी याकूब मेमन को फांसी देनेकी तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, इस बात पर विवाद गहराता जा रहा है कि क्या उसे फांसी होनी चाहिए या नहीं. इस मुद्दे पर रॉ के पूर्व अधिकारी का एक आलेख भी सामने आया, जिसमें उसे फांसी न देने की वकालत […]

मुंबई : मुंबई ब्लास्ट 1993 के दोषी याकूब मेमन को फांसी देनेकी तारीख ज्यों-ज्यों नजदीक आती जा रही है, इस बात पर विवाद गहराता जा रहा है कि क्या उसे फांसी होनी चाहिए या नहीं. इस मुद्दे पर रॉ के पूर्व अधिकारी का एक आलेख भी सामने आया, जिसमें उसे फांसी न देने की वकालत की गयी थी. इसी क्रम में आज याकूब मेमन के परिवार, उसकी पत्नी राहीन मेमन, बेटी जुबैदा मेमन, दोस्त उस्मान और पूर्व वकील श्याम केसवानी ने एबीपी न्यूज से बातचीत की और यह कहा कि याकूब मेमन निर्दोष हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारत की सरकार उसे माफी देगी.

याकूब की पत्नी राहीन मेमन ने बताया कि फांसी की सजा सुनाये जाने के बाद जब वह याकूब से मिली, तो वह परेशान था. उसे इस सजा की उम्मीद नहीं थी. याकूब ने आत्मसमर्पण किया था और उसके पास पाकिस्तान के खिलाफ सबूत थे. राहीन मेमन ने कहा, वह निर्दोष है. जो दोषी होता है, वह आत्मसमर्पण नहीं करता है. उसे फांसी की सजा देना गलत है. राहीन ने कहा कि मुझे अपने देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है, याकूब को माफी जरूर मिलेगी.

राहीन ने देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से यह विनती की कि उसका पति निर्दोष है और उसे माफ किया जाये. उसने कहा, याकूब और पूरा परिवार मेरी बेटी हम सब बहुत कुछ भुगत चुके हैं अब माफी मिल जानी चाहिए.वहीं बेटी जुबैदा ने कहा कि उसके जीवन में उसके पिता की अहम भूमिका है, वह उन्हें मिस करती हैऔर यह चाहती हैकि वो उसके साथ रहे, इसलिए उसे उम्मीद है कि उसके पिता को माफी मिलेगी. गौरतलब है कि जब याकूब की गिरफ्तारी हुई थी उस वक्त जुबैदा 25 दिन की थी.

याकूब के दोस्त उस्मान ने बताया कि याकूब निर्दोष है. उसने आत्मसमर्पण किया है.गिरफ्तारी से पहले उसने मुझे फोन किया था और कहा था कि वह बहुत परेशान है. उसने मुझे दुबई मिलने के लिए बुलाया. वहां मुलाकात करने पर उसने बताया कि वह निर्दोष है और वह इन सब में फंस गया है. वह अपने मुल्क लौटना चाहता था. फिर वह उस्मान से नेपाल में मिला, जहां सेवह कराची जा रहा था, वह अपने परिवार को लेकर काफी चिंतित था. इस मुलाकात के बाद अचानक खबर मिली कि याकूब को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

याकूब के पूर्व वकील श्याम केसवानी ने बताया कि याकूब ने भारतीय जांच एजेंसियों की काफी मदद की है. इसलिए उसे फांसी नहीं दी जानी चाहिए.गौरतलब है कि याकूब मेमन की दया याचिका को राष्ट्रपति भी ठुकरा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी याकूब फांसी से बचने की कोशिश में जुटा है.

उसने सुप्रीम कोर्ट मेंपुनर्विचार याचिका दाखिल की है, जिसपर सोमवार 27 जुलाई को सुनवाई होगी. उसे फांसी देने की तारीख 30 जुलाई निर्धारित है. लेकिन कानूनी दांवपेंच के कारण उसे इस तारीख को फांसी देना मुश्किल लग रहा है, हालांकि फांसी की तैयारी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें