24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

600 करोड़ सेवा कर चोरी का पता चला

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने जनवरी से जुलाई के दौरान 600 करोड़ रुपये की सेवा कर अपवंचना का पता लगाया है.सात महीनों की इस अवधि के दौरान केंद्रीय उत्पाद एवं सेवाकर प्रतिष्ठानों ने देशभर में सेवाकर चोरी के 569 मामले पकड़े हैं. इन मामलों में कुल मिलाकर 589.40 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता […]

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने जनवरी से जुलाई के दौरान 600 करोड़ रुपये की सेवा कर अपवंचना का पता लगाया है.सात महीनों की इस अवधि के दौरान केंद्रीय उत्पाद एवं सेवाकर प्रतिष्ठानों ने देशभर में सेवाकर चोरी के 569 मामले पकड़े हैं. इन मामलों में कुल मिलाकर 589.40 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

इन मामलों के विश्लेषण से पता चला है कि अचल संपत्ति को किराये पर देने, कार्य ठेके देने, साधारण बीमा, बैंकिंग और अन्य वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में सेवाकर चोरी की ज्यादा संभावना रहती है.वित्त मंत्रालय ने सेवाकर क्षेत्र पर गौर करना शुरु किया है. मंत्रालय ने इस दौरान ऐसे 12 लाख करदाताओं को अपना लक्ष्य बनाया है जिन्होंने रिटर्न भरनी बंद कर दी. सेवाकर भुगतान करने वालों में देशभर में 17 लाख का पंजीकरण है.

मंत्रालय ने सेवाकर भुगतान में असफल रहने वालों के लिये पहलीबार एक माफी योजना भी लागू की है. सेवाकर भुगतान को प्रोत्साहन देने वाली इस स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना की घोषणा वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने की थी.

वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रत्यक्ष करों के तहत 5.65 लाख करोड़ रुपये की उगाही का लक्ष्य रखा है. इससे पिछले वित्त वर्ष में अप्रत्यक्ष करों से 4.73 लाख करोड़ रुपये प्राप्ति हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें