नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज व्यापमं घोटाले से कथित रुप से जुडी रहस्यमयी मौतों के संबंध में अपनी आठवीं प्रारंभिक जांच दर्ज की. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध बहुरुपिये राहुल सोलंकी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज की गई, जिसने मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह कथित रुप से परीक्षा दी थी.
Advertisement
सीबीआई ने व्यापमं से जुडी एक और मौत मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज की
नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज व्यापमं घोटाले से कथित रुप से जुडी रहस्यमयी मौतों के संबंध में अपनी आठवीं प्रारंभिक जांच दर्ज की. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि संदिग्ध बहुरुपिये राहुल सोलंकी की मौत मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज की गई, जिसने मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों की […]
एक नियमित मामला दर्ज करने का पहला चरण प्रांरभिक जांच है और इस दौरान तथ्यांे का सत्यापन होता है और उपलब्ध सामग्री का विश्लेषण करके देखा जाता है कि क्या पहली नजर में अपराध बनता है, जिसकी एजेंसी द्वारा जांच की जा सके.गांधी मेडिकल कालेज में मेडिकल का तीसरे वर्ष का छात्र सोलंकी दिसंबर 2012 में कालेज में अपने कमरे में मृत मिला था.
उसकी भूमिका की मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी. सीबीआई टीम का नेतृत्व संयुक्त निदेशक आरपी अग्रवाल कर रहे हैं और इसमें एसपी विवेक प्रियदर्शी भी शामिल हैं जिन्होंने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले को सफलतापूर्वक सुलझाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement