नयी दिल्लीः आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टियों में चुनावी जंग शुरू हो गयी है. इसमें सोशल नेटवर्किंग साइट के साथ- साथ इंटरनेट का भी सहारा लिया जा रहा है
इंटरनेट पर नरेंद्र मोदी के दावों को झूठा बताते हुए फेकू एक्सप्रेस पहले से चल रही थी. अब इसी क्रम में राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए एक और वेबसाइट का निर्माण किया गया है जिसका नाम पप्पूपीडिया रखा गया है. राहुल के लिए पप्पू नाम का चलन काफी अरसे से किया जाता है लेकिन अब उनका मखौल उड़ाने के लिए वेबसाइट तैयार किया गया है.
पप्पूपीडिया खोलने के लिए यहां क्लिक करें
वेबसाइट पर सबसे ऊपर डोनेशन देने की अपली की गयी है इसमें कहा गया है, ‘हमने घोटाले किए क्योंकि हमें पप्पू के ब्रेन ट्रांसप्लांट के लिए पैसों की जरूरत है. आप डोनेट करके हमारी मदद करिए. डोनेट नाऊ के बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे राहुल गांधी का हंसता हुआ ग्राफिक सामने आयेगा जिसमें लिखा होगा हमने 10 सालों में काफी कुछ जमा कर लिया है.
साइट पर पप्पू ज्ञान के तहत राहुल गांधी के कुछ बयान दिए गए हैं, जिनमें से कुछ पर काफी विवाद हुआ था. टेस्टिमोनिअल्स फॉर पप्पू में राहुल गांधी को लेकर और लोगों के बयान शामिल किए गए हैं. इसके अलावा साइट पर बहुत से ऐसे वीडियो, बयान को साझा किया गया है जो राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हैं. इंटरनेट पर पहले से कई वेबसाइट मौजूद हैं जो राहुल और नरेंद्र मोदी का माजक उड़ा रहे हैं.