एजल: एजल से करीब 20 किलोमीटर दूर तुइरियल नदी के निकट कचरा फेंकने वाली जगह पर एक प्लास्टिक कंटेनर के भीतर चार मृत शिशु मिले हैं.स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि मिजोरम शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के कचरा फेंकने वाली जगह पर सफाईकर्मियों को ये शिशु मिले हैं
उन्होंने कहा, ‘‘इन शिशुओं की मौत गृभपात की वजह से होने की आशंका है. इन्हें फेंकने वाले व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.’’सफाईकर्मियों ने कहा कि इन शिशुओं को कूड़े की थैली में रखा गया होगा और सफाई के दौरान ये सफाईकर्मियों को मिले.