27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में याकूब मेमन ने पत्नी और बेटी से की मुलाकात

नागपुर :मुंबई में 1993 के बम विस्फोटों के दोषी याकूब अब्दुल रजाक मेमन से आज नागपुर स्थित केंद्रीय कारागार में उसकी पत्नी और बेटी सहित परिवार के कुछ लोगों ने भेंट की. मेमन ने खुद को मिली फांसी की सजा की तामील पर रोक लगाने की गुहार लगाई है. सूत्रों ने बताया कि याकूब की […]

नागपुर :मुंबई में 1993 के बम विस्फोटों के दोषी याकूब अब्दुल रजाक मेमन से आज नागपुर स्थित केंद्रीय कारागार में उसकी पत्नी और बेटी सहित परिवार के कुछ लोगों ने भेंट की. मेमन ने खुद को मिली फांसी की सजा की तामील पर रोक लगाने की गुहार लगाई है.

सूत्रों ने बताया कि याकूब की पत्नी राहिन मेमन (42) बेटी जुबैदा (21) अपने रिश्तेदार इकबाल मेमन तथा कुछ दूसरे लोगों के साथ आज मुंबई से ट्रेन के जरिए नागपुर पहुंची और सुबह करीब नौ बजे जेल में मेमन से मुलाकात की.
परिवार ने इस महीने की शुरुआत में याकूब मेमन से मिलने की योजना बनाई थी और चार जुलाई का ट्रेन टिकट भी बुक करा लिया था। परंतु उनकी मुलाकात आज हुई.मेमन और उसके परिवार के बीच मुलाकात एक घंटे से अधिक समय तक चली. मुलाकात के बाद उसके परिजन करीब 11 बजे निजी वाहन से यहां से निकले.
बीते 21 जुलाई को प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ ने याकूब मेमन की सुधारात्मक याचिका यह कहते हुए ठुकरा दी थी कि ये आधार साल 2002 में देश की सबसे बडी अदालत द्वारा तय किए गए सिद्धांत के दायरे में नहीं आते.
उच्चतम न्यायालय फैसले के तत्काल बाद याकूब मेमन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से पास दया की गुहार लगाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें