नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 19 साल की एक लडकी की नृशंस हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाला एक ऑडियो क्लिप डालने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगों में वही संदेश देने के लिए रेडियो और अखबारों में विज्ञापन दिया. दिल्ली सरकार ने राजधानी के सभी प्रमुख अखबारों और एफएम रेडियो चैनल में यह विज्ञापन दिया है. संयोग से दिल्ली सरकार ने प्रचार उद्देश्यों के लिए बजट में 526 करोड आवंटित किए हैं. आज प्रकाशित किए गए विज्ञापन में दो पत्र हैं, जिनमें कल जारी किए गए ऑडियो क्लिप की तरह ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजधानी की बिगडती विधि व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने के लिए हर हफ्ते कम से कम एक घंटे का समय निकालने की अपील की है.
एक पत्र में की गयी असाधारण अपील में केजरीवाल ने लोगों से ‘मूक दर्शक’ बने रहने की बजाए महिलाओं पर हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. पत्र में साथ ही कहा कि अनियंत्रित शक्तियों के साथ दिल्ली पुलिस ‘पूरी तरह गैरजिम्मेदार’ बन गयी है. केजरीवाल ने पिछले हफ्ते आनंद पर्वत इलाके में हुई 19 साल की एक लडकी की नृशंस हत्या का सदंर्भ देते हुए शहर में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने के लिए दिल्ली पुलिस की आलोचना की. प्रधानमंत्री के नाम लिखे दूसरे पत्र में मुख्यमंत्री ने दिल्ली पुलिस का नियंत्रण दिल्ली सरकार के हाथ में देने की अपनी पार्टी की मांग दोहरायी. उन्होंने विधि व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए मोदी के हस्तक्षेप की भी मांग की.