क्या आपने किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सुना है जिन्होंने अपनी जीवन भर की सारी कमाई जरूरतमंदों के नाम कर दी, अगर नहीं तो हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताते हैं.
कल्याणसुंदरम, जिन्होंने अपने जीवन भर की सारी कमाई गरीबों और जरूरतमंदों के नाम कर दी . इतना ही नहीं उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मिले 10 लाख रूपये को भी दान कर दिया.
कल्याणसुंदरम् लाइब्रेरियन थे. प्रतिमाह मिलने वाले वेतन को वे जरूरतमंदों में बांट देते थे, अपना खर्च निकालने के लिए वे होटल में काम करते थे. संभवतः वे दुनिया के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी सारी कमाई दान कर दी. उनके कार्यो के लिए यूएनओ ने उन्हें 20वीं सदी का सबसे अच्छा व्यक्ति माना है, तो दूसरी ओर एक अमेरिकी संस्था ने उन्हें मैन ऑफ मिलेनियर की उपाधि दी है.
उन्हें अपने काम की वजह से पुरस्कार स्वरूप 30 करोड़ रुपये मिले थे जिन्हें उन्होंने दान कर दिया. कल्याणसुंदरम से प्रभावित होकर सुपरस्टार रजनीकांत ने उन्हें अपना पिता माना है. कल्याणसुंदरम अविवाहित हैं और अपना सारा जीवन जरूरतमंदों के नाम कर चुके हैं.