नयी दिल्ली : भाजपा के पीएम पद प्रत्याशी और गुजरात के मुख्यमंत्रीनरेन्द्र मोदीसर्च इंजन गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले नेता बन गए हैं. इसदौड़ में उन्होंने तो युवा नेता राहुल गांधी को भी पिछे छोड़ दिया है. मोदी के बाद राहुल गांधी को दूसरे नंबर पर खोजा जाता हैं. गूगल के एक सर्वे में यह भी सामने आया है कि 40 फीसदी शहरी वोटर्स ने अभी फैसला ही नहीं किया कि वो किस पार्टी को वोट देंगे.
इंटरनेट कंपनी के अनुसार, गूगल इंडिया पर भाजपा सबसे अधिक सर्च की जाने वाली राजनीतिक दल के रूप में उभरी है जबकि कांग्रेस दूसरे और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर है. गूगल इंडिया ने शहरी भारतीय मतदाता पर सव्रेक्षण भी जारी किया जिसमें 42 प्रतिशत मतदाताओं ने यह निर्णय नहीं किया है कि वे किसे वोट देंगे.