व्यापमं घोटाले में आरोपी भाजपा नेता गुलाब सिंह को आज पार्टी से निलंबित कर दिया गया. सीबीआई ने गुलाब सिंह पर एफआईआर दर्ज किया है. ज्ञात हो मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले को लेकर सीबीआई जांच कर रही है. दो दिन पहले ही सीबीआई ने दो मामले दर्ज किये और पुलिस से पांच मौतों के बारे में जानकारी मांगी है.
CBI files FIR against MP BJP leader Gulab Singh Kirar, BJP suspends him from the party.
— ANI (@ANI) July 16, 2015
* व्यापमं घोटाला : इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक की कुर्सी पर कालिख फेंकी गयी
मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापमं घोटाले में सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी में सूबे के एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज के मौजूदा निदेशक और व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक सुधीर भदौरिया का नाम आने पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने आज विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भदौरिया के दफ्तर में घुसकर उनकी कुर्सी और नेमप्लेट पर कालिख फेंक दी. भदौरिया इंदौर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) के निदेशक हैं.
चश्मदीद सूत्रों ने बताया कि एनएसयूआई के करीब 50 कार्यकर्ता भदौरिया के इस्तीफे की मांग को लेकर उनसे मिलने इस इंजीनियरिंग कॉलेज के विश्वेश्वरैया मार्ग स्थित परिसर पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि जब बडी देर तक इंतजार कराने के बावजूद भदौरिया एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से नहीं मिले, तो आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पर धावा बोल दिया. उन्होंने एसजीएसआईटीएस के निदेशक की कुर्सी और नेमप्लेट पर कालिख फेंक दी. इस वक्त भदौरिया उनके दफ्तर में मौजूद नहीं थे.
एनएसयूआई नेता विकास नंदवाना ने संवाददाताओं से कहा, व्यापमं घोटाले में सीबीआई की दर्ज प्राथमिकी में भदौरिया का नाम आया है. ऐसे में उन्हें एसजीएसआईटीएस के निदेशक के पद पर रहने का अधिकार नहीं है. उन्हें नैतिकता के आधार पर फौरन अपने पद से इस्तीफा देना चाहिये.
उन्होंने कहा, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के आने की सूचना मिलते ही भदौरिया ने एसजीएसआईटीएस परिसर छोड़ दिया था. उनमें हमसे मिलने का नैतिक साहस नहीं है. भदौरिया का पक्ष जानने के लिये उनसे संपर्क की कोशिश की गयी. लेकिन वह प्रतिक्रिया देने के लिये उपलब्ध नहीं थे.