27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की ऋणमाफी के मुद्दे पर शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना

मुंबई: किसानों की ऋणमाफी के मुद्दे पर अपनी सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में अभी भी तकलीफ के चलते किसान की मौत हो तो फिर राज्य में नई सरकार के गठन की कोई जरुरत ही नहीं थी क्योंकि उसने उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ भी […]

मुंबई: किसानों की ऋणमाफी के मुद्दे पर अपनी सहयोगी भाजपा पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में अभी भी तकलीफ के चलते किसान की मौत हो तो फिर राज्य में नई सरकार के गठन की कोई जरुरत ही नहीं थी क्योंकि उसने उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ भी नहीं किया है.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए किसानों का पूरा ऋणमाफ करने से इंकार किया कि सरकार पर पहले से भारी कर्ज है. सरकार सोचती है कि अगर वह अतिरिक्त खर्च करती है तो महाराष्ट्र की स्थिति यूनान जैसी हो जायेगी. राज्य की वित्तीय स्थिति पूर्व सरकार के कुशासन का परिणाम है.’’ संपादकीय में कहा गया है, ‘‘ राज्य का सृजन उन किसानों की कड़ी मेहनत से हुआ था जिन्होंने आपको (भाजपा) सत्ता में बिठाया है. और अगर अब भी उन्हें पीडा में मरना पडे तक पहले की सरकार में क्या समस्या थी ? नई सरकार को बदलाव की उम्मीद से चुना गया. लोगों ने सोचा कि उनका जीवन खुशहाल हो जायेगा. सरकार जनता की सेवक है और इसलिए वह लोगों का जीवन बर्बाद करने वाली भाषा नहीं बोल सकती.’’
शिवसेना के मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया है कि सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से लेकर ऋणमाफी तक विभिन्न मुद्दों पर पुरजोर जवाब दिया जा सकता है लेकिन सवाल यह है कि क्या उसके पास किसानों की समस्या के बारे में पुख्ता योजना है. शिवसेना ने कहा, ‘‘ विपक्ष, जो कल तक ठग थे वे आज मसीहा बन गए हैं. सचाई यह है कि वे छल करने वाले और स्वार्थी हैं. लेकिन हम भी कभी विपक्ष में थे. विपक्ष के प्रति हमारे रुख में संदर्भ में यह बात ध्यान में रखनी चाहिए. सवाल किसानों के जीवन को लेकर है. हम विपक्ष से कभी भी लड़ सकते हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें