जिलास्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता हुई
मेदिनीनगर : आबादगंज स्थित मिशन स्कूल के प्रशाल में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान,गणित एवं पर्यावरण की 41 वीं जिलास्तरीय प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया.
प्रदर्शनी में कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यावरण व संसाधन विषय पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मॉडल प्रस्तुत किया. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया.
ऊर्जा में गिरिवर स्कूल के रूपेश कुमार, संसाधन में गिरिवर स्कूल के गौतम सिंह, स्वास्थ्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्र अनु कुमारी, कृषि में कस्तूरबा चैनपुर की जानकी तिवारी तथा पर्यावरण विषय में महात्मा गांधी उच्च विद्यालय सरजा पोलपोल के सन्नी लाल का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागी रांची में 25 व 26 अक्तूबर को आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शनी प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
जिला शिक्षा पदाधिकारी पीके झा ने कहा कि आज विज्ञान का युग है, समय के साथ कदम मिला कर चलने की जरूरत है. विद्यार्थियों को केवल विज्ञान के सिद्धांत की ही जानकारी नहीं होनी चाहिए,बल्कि उसके प्रयोग का भी गहरा अनुभव होना चाहिए. विद्यार्थियों के साथ–साथ शिक्षकों को भी इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है.
प्रदर्शनी में 58 उच्च विद्यालय के 112 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में प्रो आरके झा, प्रो एसके मिश्र, डॉ जसबीर बग्गा, देवनाथ प्रसाद तांती, हेमंत कुमार मिश्र, रविंद्रनाथ पाठक, आशुतोष मिश्र, संतोष कुमार शामिल थे. मुख्य अतिथि डीएस श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय समस्याओं को ध्यान में रख कर मॉडल तैयार किया जाना चाहिए. बच्चों की योग्यता में तभी विकास होगा, जब शिक्षक उन्हें उस योग्य बनायेंगे.
इस मौके पर विजय कुमार,रामाश्रय दुबे, राजमोहन सिंह,सिद्धार्थ कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.