विजयनगरम : आंध्र प्रदेश बंटवारा विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा व्यापक पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर विजयनगरम में आज कर्फ्यू जारी रहा और सुरक्षा बलों ने अशांत क्षेत्रों में गश्त की. पुलिस महानिरीक्षक (विशाखपट्टनम रेंज) पी उमापति ने कहा कि पुलिस ने हिंसा के मामले में अभी तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.
उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है. कर्फ्यू जारी है. हम स्थिति की फिर से समीक्षा करेंगे और उसके बाद उचित कदम उठाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखना तथा सार्वजनिक और निजी सम्पत्ति की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि नगर में सामान्य स्थिति बहाल होने तक कर्फ्यू जारी रहेगा.अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिसकर्मी किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए ऐहतियातन कन्यकपरमेश्वरी मंदिर जंक्शन, कोटपेटा, दासनपेटा, गुजूलारेगा, बी सी कालोनी, वी के अग्रहरम और अन्य क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं.
शनिवार रात को व्यापक पैमाने पर हिंसा के मद्देनजर नगर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. निषेधाज्ञा के बावजूद अखंड आंध्र प्रदेश समर्थक सड़कों पर आ गए और पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को हवा में गोलियां चलानी पड़ीं.