नगापट्टीनम (तमिलनाडु) : तेजाब हमले में 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटी की मौत के करीब आठ महीने बाद उसकी मां ने आज आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि अपनी बेटी की मौत के बाद से ही सरस्वती तनाव में रहती थी.
कल रात उसने कथित रुप से जहर खा लिया और उसे जिले के तिरुक्कदायुर गांव के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद आज उसके रिश्तेदारों को शव सौंप दिया गया.
बी.टेक करने के बाद निजी कम्पनी में काम करने वाली विनोदिनी दिवाली का त्योहार मनाने अपने घर गई थी जब कराईकल में एक निर्माण कम्पनी में काम करने वाले सुरेश ने बस टर्मिनल पर उस पर तेजाब फेंक दिया.
उसे कराईकल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पुदुचेरी के जिपमेर में रेफर कर दिया गया. घटना के तुरंत बाद सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया था और 20 अगस्त को कराईकल की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.