श्रीनगर : कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर में घिर चुके आतंकवादियों के खिलाफ सेना का अभियान आज 13वें दिन प्रवेश कर गया तथा बीच बीच में दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है.
रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘‘अभियान जारी है. किसी भी पक्ष से हताहत होने की नई जानकारी नहीं मिली है.’’उन्होंने बताया कि घिरे हुए घुसपैठिये आतंकवादियों के समूह और सेना के बीच रुक रुककर गोलीबारी हो रही है. घेर लिये गये इलाके में सुरक्षा बल कड़ी सतर्कता बरत रहे हैं. सेना ने 24 सितंबर को केरन सेक्टर के शालभाटी गांव में घुसपैठ के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया था. यह अभियान इस बात की जानकारी के बाद शुरु किया गया कि 30 से 40 आतंकवादियों का एक समूह घाटी में घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा है.
यह अभियान नियंत्रण रेखा के करीब व्यापक क्षेत्र में चलाया जा रहा है. अभी तक सात आतंकवादी मारे जा चुके हैं. शुक्रवार को गुज्जरदूर गांव में तीन और सेक्टर के फतेह गली इलाके में कल चार लोग मारे गये. पूर्व में सेना ने कहा था कि शालभाटी गांव में 10.12 आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना है लेकिन उनके शव बरामद नहीं हो पाये हैं क्योंकि बचे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.गोलीबारी में पांच सैनिक घायल हुए हैं. सेना ने इन खबरों को बेतुका बताया है कि घुसपैठियों ने कुछ चौकियों पर कब्जा कर लिया है. उसने कहा कि अभियान पूरी तरह से सेना के नियंत्रण में है.