पुणे: केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि केंद्रीय मंत्री अश्वनि कुमार और पवन कुमार बंसल के इस्तीफे से संप्रग सरकार के लिए कोई खतरा नहीं पैदा होगा.
शिंदे ने यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं से कहा,‘‘संप्रग सरकार को कोई खतरा नहीं है ..हम कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. ’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या संप्रग सरकार की छवि प्रभावित हुई तब उन्होंने कहा , ‘‘यह बहस का विषय है.’’ जब उनसे इन खबरों के बारे में पूछा गया कि अगले चुनाव से पहले उन्हें मुख्यमंत्री के पृथ्वीराज चव्हाण का स्थान लेने के लिए उन्हें महाराष्ट्र लाया जाएगा, तब उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे किसी प्रस्ताव की जानकारी नहीं है.
शिंदे ने कहा, ‘‘यदि ऐसा कोई प्रस्ताव होता तो उन्हें पता चल गया होता क्योंकि वह कोर ग्रूप के सदस्य हैं. महाराष्ट्र में ऐसी अटकलें चल रही हैं.’’ हाल ही में चीनी सैनिकों के घुसपैठ के विषय में चर्चा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि भारत चीन सीमा पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की तैनात में कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘आईटीबीपी निगाहबान है. भारत पाक सीमा पर नियंत्रण रेखा है. हम विवादास्द सीमाई इलाकों पर चीन के साथ चर्चा कर रहे हैं और हमने उन्हें मानचित्र सौंपे हैं.’’