नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि आंध्र प्रदेश का विभाजन कर पृथक तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले के बाद कांग्रेस कोई राजनीतिक फायदा नहीं सोच रही है.वरिष्ठ पार्टी नेता शिन्दे से जब सवाल किया गया कि क्या तेलंगाना के गठन से कांग्रेस को चुनावों में फायदा होगा, तो उन्होंने कहा कि हमने फैसला लेते वक्त कांगेस के लिए कोई फायदा नहीं सोचा. यह कांग्रेस की प्रतिबद्धता थी और हमने उसे पूरा किया.
ऐसी खबरें थीं कि कांग्रेस ने तेलंगाना और सीमांध्र में अपने विरोधियों को शह और मात दे दी है और तेलंगाना के गठन के फैसले के बाद कांग्रेस को चुनावों में फायदा होगा. कांग्रेस कार्यसमिति ने 30 जुलाई को तय किया था कि देश के 29वें राज्य के गठन के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की जाए. कांग्रेस कार्यसमिति के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल तेलंगाना के गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी.