नयी दिल्ली : भारत और जापान ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) क्षेत्र में सहयोग के लिए करार किया है. इसके तहत ब्रॉडबैंड, ट्रैफिक प्रबंधन तथा टेली मेडिसिन जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.इसके साथ ही दोनों देश आईसीटी क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) माडल को प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिससे इस क्षेत्र में कारोबारी रिश्तों को मजबूत किया जा सके.
इसके अलावा दोनों पक्षों ने प्रौद्योगिकी मानदंडों तथा साइबर सुरक्षा को मजबूत करने की जरुरत बताई है. जापान के नीति समन्वय उप मंत्री मासाहिरो योशिजाकी ने कहा, भारत के साथ हम इस तरह के रिश्तों पर विचार विमर्श कर रहे हैं. भारत ने आईसीटी उपकरण एवं एप्लिकेशन के जरिये आपदा प्रबंधन आदि में रुचि दिखाई है.