नयी दिल्ली: ‘नमस्कार, ये विविध भारती है . . .’इसी उद्घोषणा के साथ आज ही के दिन तीन अक्तूबर 1957 को आकाशवाणी की विविध भारती सेवा मुंबई से शुरू हुई थी.इसको शुरू करने का श्रेय गिरिजाकुमार माथुर, पंडित नरेंद्र शर्मा, गोपालदास और केशव पंडित को है. ‘मिसलेनियस’ शब्द का हिंदी अनुवाद कर इसका नामकरण हुआ.
इस केंद्र से बजने वाला पहला गीत पं नरेंद्र शर्मा का लिखा ‘नाच मयूरा नाच’ था. अनिल बिस्वास द्वारा स्वरबद्ध किये इस गीत को मत्रा डे ने अपनी आवाज दी.यह एशिया का सबसे बड़ारेडियो नेटवर्किंग स्टेशन है.जयमाला, संगीत-सरिता, हवामहल, छायागीत जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम आज भी र्शोताओं के चहेते बने हुए हैं.