तिरुवनंतपुरम : अलापूझा तट पर दिखी मछली पकड़ने वाली संदिग्ध नौका को तटरक्षक बल के जवानों द्वारा पकड़कर आज यहां विझिनजाम लाया गया. केरल पुलिस ने नौका पर सवार ईरान के चालक दल के 12 सदस्यों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा कि केरल पुलिस सहित केंद्र और राज्य एजेंसियों से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर नौका पकडी गई. नौका से प्रतिबंधित उपग्रह फोन भी मिले हैं. विझिनजाम पुलिस ने कहा कि चालक दल के सदस्यों से पूछताछ चल रही है और नौका की जांच जारी है.