कोलकाता: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने 2014 के लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इनकार किया है वहीं तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने आज कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस और भाजपा दोनों से बराबर दूरी बनाकर रखेगी.
पंचायत मंत्री मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम कांग्रेस और भाजपा दोनों से 1000 किलोमीटर की दूरी रखेंगे. हमने अकेले चुनाव लड़ा है और चुनाव परिणामों में हमारी स्थिति भलीभांति स्पष्ट है. हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और जनता यही चाहती है.’’ उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने संबंधी रमेश का बयान प्रधानमंत्री के विचारों से मेल नहीं खाता.