कोच्चि : एनआईए की विशेष अदालत ने कश्मीर स्थित आतंकी शिवरों के लिए केरल से युवकों की भर्ती करने से जुड़े मामले में कथित लश्कर आतंकी टी नजीर सहित 13 आरोपियों को आज दोषी करार दिया है. न्यायाधीश एस विजयकुमार ने इस मामले के पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया. इन मामलों के सभी दोषियों को चार अक्तूबर को सजा सुनाए जाने की संभावना है.
यह मामला वर्ष 2006 में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कश्मीर स्थित आतंकी शिवरों में केरल से युवकों की भर्ती करने से जुड़ा हुआ है. कन्नूर जिले के एडक्कड़ में पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईए) के हवाले कर दिया गया, जिसने फरवरी, 2011 में आरोपपत्र दायर किया था. इस मामले के दो आरोपी अभी फरार हैं.