नयी दिल्ली : मेडिकल भर्ती घोटाले में कांग्रेस के सांसद रशीद मसूद को चार साल की सजा सुनाये जाने का भाजपा ने स्वागत किया है. भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह सजा एक नजीर है, उन लोगों के लिए जो खुद को कानून से ऊपर मानते हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं और यह कहते हैं कि ओरिजनल मुन्ना भाई को कोर्ट ने सजा सुनायी है.
वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मसूद को सजा सुनाये से आम लोगों का न्यायपालिका के प्रति विश्वास बढा है. अब भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर लगाम कसेगी. लालू यादव और रशीद मसूद के संबंध में आये फैसले पर हुसैन ने कहा कि यूपीए का असली चेहरा सामने आ गया है. भाजपा तो हमेशा से ही भ्रष्टाचार का विरोध करती आयी है. हमने सडक से संसद तक इन मुद्दों को उठाया. अब अगर किसी संसद सदस्य की सदस्यता समाप्त होगी, तो वह भी यूपीए का ही सदस्य है.