मुंबई : महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद अब शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर भी बगैर टेंडर निकाले 191 करोड़ रूपये का ठेका देने का आरोप लगा है. तावड़े ने स्कूल के सुरक्षा उपकरण की खरीद के लिए बगैर टेंडल निकालने यह ठेका दे दिया. यह ठेका विनोद तावड़े ने दिया है जबकि वित्त विभाग ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करायी थी. आग से बचने के उपकरण को खरीद कर इसे लगभग 62,105 जिला परिषद के स्कूलों में भेजा जाना है.
इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. जिसमें पंकजा मुंडे पर 206 करोड़ के अवैध ठेके देना का आरोप लगा. इस मामले पर कांग्रेस सहित महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी सवाल खड़े किये थे कि यह एक गंभीर मामला है इस पर जांच होनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता संजय निरुपम ने चिक्की घोटले में पंकजा मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी.
विनोद तावड़े पर इससे पहले फरजी डिग्री रखने का भी आरोप लग चुका है. दिल्ली मे कानून मंत्री जिंतेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी और पद से इस्तीफा देने के बाद तावड़े पर भी दबाव बना लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे तूल नहीं दिया. अब तावड़े नये विवाद में घिरे हैं.