मुंबई:दिल्ली में विशाल रैली करने के बाद मोदी ने आज मुंबई में हीरा कोरोबारियों को संबोधित करते हुये कांग्रेस को एक बार फिर आड़े हाथ लिया है. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार बनने के बाद से नरेंद्र मोदी की यह पहली मुंबई यात्रा है.
बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में एक डायमंड हॉल का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं है. केंद्र ने सिर्फ तारीख पे तारीख दी है. काम कुछ भी नहीं किया. केंद्र सरकार बदले की भावना से काम करती है. महंगाई कम करने के लिए कुछ नहीं किया है.