नयी दिल्ली : दिल्ली फिर एक बार शर्मसार हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली में 12 वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ तीन युवकों ने बलात्कार किया. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसका अपहरण करके उसे पूर्वी दिल्ली ले जाया गया जहां तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया.
पुलिस ने कहा कि लडकी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर आरोपियों में से एक के साथ उसकी दोस्ती हुई. उसने यह भी दावा किया कि आरोपियों ने उसे बेचने का भी प्रयास किया लेकिन वह उनकी गिरफ्त से भागने में कामयाब रही. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 17 वर्षीय पीडिता की कुछ समय पहले फेसबुक पर समीर से दोस्ती हुई.
वह अपने माता-पिता के साथ मंडावली इलाके में रहती है. पुलिस के अनुसार, तीन संदिग्धों में से दो को उसकी शिकायत के शीघ्र बाद गिरफ्तार कर लिया गया और वे इन नए आरोपों की जांच कर रहे हैं और बलात्कार से संबंधित धाराएं हमारी जांच के बाद जोडी जाएंगी. पुलिस ने बताया कि लडकी ने आरोप लगाया कि जब वह 21 जून को बाजार में थी तो समीर ने उसे कॉल किया और उसे मिलने को कहा. इसके बाद उसने समीर को उसके दो दोस्तों के साथ कार में पाया.
पुलिस ने बताया कि अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे पानी दिया जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई. समीर और उसके दो मित्रों ने उसके बाद कथित तौर पर उससे बलात्कार किया.