Advertisement
मुलायम का संक्रमण को लेकर इलाज किया गया, अस्पताल से छुट्टी
नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पेट के संक्रमण और बुखार के इलाज के बाद गुडगांव के एक शीर्ष निजी अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गयी. उत्तर प्रदेश के 75 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को कल सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया […]
नयी दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को पेट के संक्रमण और बुखार के इलाज के बाद गुडगांव के एक शीर्ष निजी अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गयी. उत्तर प्रदेश के 75 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री को कल सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर मेडिसिटी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘‘जांच से पता चला कि सपा नेता के पेट में संक्रमण और वायरल फीवर है.’’ यादव के सीटी स्कैन समेत कई परीक्षण किए गए. उनकी चिकित्सा प्रक्रिया पर वरिष्ठ हृदयचिकित्सक डॉ. नरेश त्रेहान नजर रख रहे थे.
सूत्रों के अनुसार तीन दिन पहले सपा नेता की इस अस्पताल में नियमित जांच की गयी थी. सूत्रों के अनुसार उन्हें कल फिर अस्पताल में भर्ती किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें तीन दिन आराम की सलाह दी गयी है. ’’
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement