नाहन (हिप्र): हिमाचल प्रदेश राहत एवं पुनर्वास विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सिरमौर जिले के पाओंता के कुंजा मत्रलियोन गांव में असाराम के ट्रस्ट के 14 बीघा से अधिक जमीन को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रस्ट को 14.33 बिघा जमीन से बेदखल किये जाने की पुष्टि करते हुए पाओंता के तहसिलदार बलवीर गर्ग ने प्रेट्र से कहा कि नायब तहसीलदार रविन्दर कंवर के नेतृत्व में आर और आर विभाग के दल ने जमीन को भारत सरकार के अधीन कर दिया.
उन्होंने कहा कि जमीन और सम्पत्ति का अधिग्रहण शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया और आसाराम के अनुयायियों की ओर से कोई प्रतिरोध या प्रदर्शन नहीं हुआ. गर्ग ने कहा कि सम्पत्ति प्रारंभ में भारत सरकार के स्वामित्व में थी और 1994 में पाओंता के जयकिशन और राजिन्दर ने नीलामी में इसे खरीदा और बाद में आसाराम के ट्रस्ट को तोहफे के रुप में हस्तांतरित कर दिया था.