24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा से छेडखानी मामले में सैंट स्टीफन कॉलेज के प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रोफेसर व कोषाध्यक्ष सतीश कुमार ने अपने ही कॉलेज के एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप के बाद अब इस्तीफा दे दिया है. कल दिल्ली कोर्ट ने सतीश के अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था. कॉलेज में सतीश की जगह नयी […]

नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रोफेसर व कोषाध्यक्ष सतीश कुमार ने अपने ही कॉलेज के एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप के बाद अब इस्तीफा दे दिया है. कल दिल्ली कोर्ट ने सतीश के अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था. कॉलेज में सतीश की जगह नयी नियुक्ति भी कर दी गयी है.

कॉलेज के ट्रेजरर सुधीर कुमार को उनकी जगह नया कोषाध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि सतीश सहायक प्रोफेसर के तौर पर काम करते रहेंगे. मानव संसाधन मंत्रालय ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने कॉलेज से कहा कि वह मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट को मंत्रालय को सौंपे.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय गर्ग ने कॉलेज के रसायन विभाग में सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार को राहत देने से इनकार कर दिया है.कुमार ने इस आधार पर अग्रिम जमानत की मांग की थी कि लड़की के आरोप ‘मनगढ़ंत’ हैं और इस घटना का एक भी गवाह नहीं है. उनके वकील नितिन कुमार स्वरूप ने कहा था कि कुमार जांच में शामिल होने को तैयार हैं और उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि प्रोफेसर पर पीएचडी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला चल रहा हैं. छात्रा ने 19 जून को प्रोफेसर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाए थे कि उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया. साथ ही कहा था मामले को जब कॉलेज के संबंधित अधिकारियों के सामने लाया गया तो कॉलेज के प्रिंसिपल ने उसका बचाव करने की कोशिश भी की. कॉलेज के प्रिसिंपल वाल्सन थम्पू पर छात्रा ने आरोप लगाया कि जब वह सतीश कुमार के खिलाफ उनके पास शिकायत लेकर गयी उसने उसे यौन उत्पीडन का केस करने से मना किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें