नयी दिल्ली: दिल्ली में 29 सितंबर को होने वाली भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने की कोशिशों में पार्टी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती है और इसी के तहत दिल्ली भाजपा ने आज मुसलमानों को खुश करने का प्रयास किया और उनसे रैली में आने का अनुरोध भी किया.
दिल्ली भाजपा के नेताओं ने आज मुस्लिम समुदाय के धार्मिक नेताओं से भेंट की और उनसे रैली का समर्थन करने को कहा. पार्टी के नेताओं ने दावा किया है कि समुदाय के लोगों ने मोदी को अपना समर्थन दिया है और वे बड़ी संख्या में रैली में पहुंचेंगे. पार्टी के नेता पहले तुर्कमान गेट पर समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी.