24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआई के गवर्नर रघुराम राजन ड्यूश बैंक पुरस्कार से सम्मानित

फ्रैंकफर्ट : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी राजन को विश्वभर की वित्तीय और सूक्ष्म-आर्थिक नीतियों को प्रभावित करने वाले मौलिक अनुसंधान के लिए वित्तीय अर्थशास्त्र 2013 के वास्ते पांचवें ड्यूश बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.यह पुरस्कार ड्यूश बैंक डोनेशन फंड द्वारा दिया जाता है और इसके तहत 50,000 यूरो की राशि […]

फ्रैंकफर्ट : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम जी राजन को विश्वभर की वित्तीय और सूक्ष्म-आर्थिक नीतियों को प्रभावित करने वाले मौलिक अनुसंधान के लिए वित्तीय अर्थशास्त्र 2013 के वास्ते पांचवें ड्यूश बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.यह पुरस्कार ड्यूश बैंक डोनेशन फंड द्वारा दिया जाता है और इसके तहत 50,000 यूरो की राशि दी जाती है. सेंटर फार फिनांशल स्टडीज फ्रैंकफर्ट के गेटे विश्वविद्यालय, साथ मिलकर द्विवार्षिक आधार पर पुरस्कार देता है.

राजन को यह पुरस्कार प्रदान करते हुए ड्यूश बैंक के सह-अध्यक्ष ज्यूररजेन फिशेन ने कल कहा कि इस साल इस पुरस्कार के लिए इनसे बेहतर व्यक्ति का चुनाव करना मुश्किल होता.फिशेन ने कहा कि राजन ने न सिर्फ अनुभव-जन्य अनुसंधान किया बल्कि वह जटिल नीतिगत मुद्दों और विशेष हितों की वास्तविक दुनिया का खुलासा करने से नहीं डरे. उन्होंने असुविधाजनक सत्य का खुलासा करने से कभी किनारा नहीं किया.उन्होंने कहा कि राजन ने 2005 में वैश्विक वित्तीय संकट से तीन साल पहले वित्तीय प्रणाली के असंतुलन की स्थिति के संबंध में चेतावनी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें